इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांच का खुमार पूरी दुनिया में छाया रहता है. यह सबसे तेजी से बढ़ते खेल टूर्नामेंटों में से एक है और इसकी प्रशंसकों की संख्या काफी ज्यादा है. हाल ही में BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जानकारी दी कि आईपीएल इंग्लिश प्रीमियर लीग यानी ईपीएल से ज्यादा राजस्व उत्पन्न करता है.
उन्होंने इंडिया लीडरशिप काउंसिल इवेंट में कहा," यह खेल प्रशंसकों द्वारा, इस देश के लोगों द्वारा और BCCI द्वारा चलाया जाता है. यह खेल स्ट्रॉन्ग है और ऐसा ही ग्रो होता रहेगा. आईपीएल इंग्लिश प्रीमियर लीग की तुलना में अधिक रिवेन्यू जनरेट करता है. यह मुझे खुशी और गर्व का अनुभव कराता है कि मैं जिस खेल से प्यार करता हूं वह इतना ग्रो हो गया है.”
IPL 2022 को इस साल दो नई टीमों - गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया था. अगले साल से महिला क्रिकेटरों के लिए भी इस लीग के शुरू कराए जाने की योजना है.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अक्टूबर 2019 में BCCI का अध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले वो बंगाल क्रिकेट संघ के चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.