विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने मंगलवार को आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके इस फैसले के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है और उन्हें ट्रिब्यूट दिया है. वेस्टइंडीज के 35 साल के पोलार्ड आईपीएल में अभी कुछ और साल खेलना चाहते थे, लेकिन पांच बार की चैंपियन टीम के साथ चर्चा के बाद उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया. पोलार्ड के नाम आईपीएल में 189 मैचों में 3412 रन दर्ज हैं. उन्होंने 2010 में इस टीम के लिए डेब्यू किया था. वह हालांकि फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे और टीम के नए बैटिंग कोच होंगे.
कीरोन पोलार्ड ने किया IPL से रिटायरमेंट का ऐलान, Mumbai Indians संग अब इस नए रोल में आएंगे नजर
पोलार्ड हालांकि यूएई में होने वाले ‘इंटरनेशनल लीग टी20’ में मुंबई की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे. उन्होंने कहा, 'यह मुंबई इंडियंस के लिए भावनात्मक अलविदा नहीं है. हालांकि मैं आईपीएल में बैटिंग कोच की भूमिका निभाने के साथ-साथ मुंबई इंडियंस अमीरात के साथ खेलने के लिए तैयार हूं.'
पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के पांच खिताब के अलावा मुंबई इंडियंस को 2011 और 2013 में चैम्पियंस लीग का विजेता बनाने में भी मदद की. वह टीम में बल्लेबाजी कोच रोबिन सिंह की जगह लेंगे. उन्होंने कहा, 'मेरी करियर का यह अगला चैप्टर वास्तव में रोमांचक है. मैं पिछले 13 सीजन से आईपीएल में सबसे बड़ी और सबसे सफल टीम का हिस्सा होने पर बेहद गर्व और सम्मानित महसूस करता हूं.'