आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट शानिवार को हैक कर लिया गया. हैक करने के बाद हैकर्स ने आरसीबी के ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर 'बोर्ड एप याच क्लब' कर दिया.
इस दौरान हैकर्स ने उसकी डिस्पले पिक्चर भी बदल दी. हालांकि अब टीम ने अपना अकाउंट रिकवर कर लिया है और वापस अपने हैंडल का नाम और बायो बदल दी है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है. इससे पहले सितंबर 2021 में भी आरसीबी का ट्विटर अंकाउट हैक हुआ था.