IPL: जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुंबई इंडियंस को अनफॉलो कर दिया है. इसके साथ ही बुमराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'कभी-कभी चुप्पी ही सबसे अच्छा जवाब होता है.'
हालांकि, बुमराह ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन, बुमराह के इस कदम से पूरे इंटरनेट पर हलचल मच गई है कि आखिर क्या वजह हो सकती है कि मुंबई के इस धुरंधर ने ऐसा किया है.
IPL: गुजरात टाइटंस ने किया ऐलान, शुभमन गिल को बनाया कप्तान
कुछ लोगों का कहना है कि हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस के भविष्य के कप्तान होने का संभावित विचार, बुमराह के फैसले का कारण हो सकता है. मुंबई ने हाल ही में हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से अपनी टीम में शामिल किया है.