अभी आईपीएल का खुमार क्रिकेट फैन्स के सिर से उतरा भी नहीं है कि इंडियन प्रीमियर लीग का एक और ऑक्शन सामने आ गया है. आईपीएल के मीडिया राइट्स को पाने के लिए 12 जून को बड़ी बोली लगनी है, जहां कई बड़ी कंपनियां बीसीसीआई पर करोड़ों की बरसात करने वाली हैं.
आईपीएल के 2023 से लेकर 2028 तक के सीजन के लिए यह ऑक्शन होना है. ब्रॉकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने इस बीच चौंकाने वाला खुलासा किया है. फर्म के अनुसार इस बार आईपीएल के मीडिया राइट्स 50 से 60 हजार करोड़ में बिक सकते हैं यानी बीसीसीआई को इस बार चार गुना ज्यादा मोटी रकम मिलने वाली है. इन राइट्स को हासिल करने के लिए अभी पांच कंपनियों के बीच जंग है.
जिसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जी एंटरटेनमेंट-सोनी इंडिया और ड्रीम इलेवन का नाम सामने निकलकर आ रहा है. हालांकि, खबरें ऐसी भी हैं कि अमेजन इस ऑक्शन से अपना नाम वापस ले सकता है. इसके साथ ही ब्रॉकरेज फर्म की मानें तो आईपीएल मैचों के डिजिटल राइट्स की बोली में भी जबरदस्त इजाफा होगा. इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन हाल में समाप्त हुआ है, जहां गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर पहले ही सीजन में खिताब पर कब्जा जमाया.