तीन दिन के जोरदार घमासान के बाद आईपीएल 2023-27 साइकल के मीडिया राइट्स के ऑक्शन का अंत हो गया है. आईपीएल के टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के हाथ लगे हैं, जबकि मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स को अगले पांच साल के लिए अपने नाम किया है.बाकी कंपनियों ने भी लंबी लड़ाई और ऑक्शन आखिरी समय तक काफी रोमांचक रहा. हालांकि, लास्ट बाजी मारने में स्टार स्पोर्ट्स और वायकॉम सफल रहे.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर पर एक के बाद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. आईपीएल के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ में बिके हैं. आईपीएल अब दुनिया का अब दूसरा सबसे महंगा स्पोर्टिंग इवेंट बन गया है. स्टार स्पोर्ट्स ने भारत के टीवी राइट्स को 23,575 करोड़ में अपने नाम किया है. वहीं, डिजिटल राइट्स को वायकॉम ने 23,758 करोड़ में खरीदा है. वहीं, विदेशी राइट्स को वायकॉम और टाइम्स इंटरनेट ने 1,057 करोड़ में अपने नाम किया है.