साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी.
बता दें कि मोरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और राजस्थान रॉयल्स ने साल 2021 के ऑक्शन में उनको 16.25 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था. मोरिस ने लगातार सपोर्ट और हौसला बढ़ाने के लिए अपने फैन्स का भी धन्यवाद किया.
IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, कोरोना की चपेट में आया यह खिलाड़ी
मोरिस ने साउथ अफ्रीका की तरफ से तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 69 इंटरनेशनल मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 94 विकेट अपने नाम किए. वहीं, बल्ले से भी मोरिस ने 773 रन बनाए.
आईपीएल में साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी काफी लंबे समय से खेल रहा है और वह राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेल चुके हैं.