भारतीय टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार यशस्वी जायसवाल इन दिनों अपनी शानदार फॉर्म के चलते धूम मचा रहे हैं. उन्होंने ईरानी कप में शेष भारत की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया.
इंदौर में मिली 'टेंशन' के बाद भारत के लिए राहत की खबर, प्लेइंग इलेवन में होगी मोहम्मद शमी की एंट्री!
पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ने वाले यशस्वी ने दूसरी पारी में 144 रन बनाए. इस शतक के साथ ही वह 357 रनों के साथ ईरानी कप मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
उन्होंने इस मामले में शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा है. बता दें कि धवन ने भी 2011 में शेष भारत की ओर से खेलते हुए 332 रन बनाए थे.