भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए शनिवार का दिन सुकूनभरा रहा. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सेंचुरी जड़कर 40 महीने का सूखा खत्म कर दिया. वह इस शतक के साथ ही 50 जीते हुए मैचों में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर ने ही किया था.
Ishan Kishan के बनाए 210 रन में सूर्यकुमार यादव का भी था हाथ, ऐतिहासिक पारी के बाद खुला बड़ा राज
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में विराट ने अपनी पसंदीदा विपक्षी टीम के खिलाफ मैदान के चारों ओर रन बटोरे और 113 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन संग दूसरे विकेट के लिए 290 रन जोड़े. हालांकि, विराट की यह पारी इशान की पारी के आगे फीकी साबित हुई.
इस शतक के साथ ही विराट के इंटरनेशनल करियर में अब 72 शतक हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 100 शतक दर्ज हैं. बता दें कि विराट ने वनडे क्रिकेट में लगभग तीन साल के बाद शतक जड़ा.