Ireland vs India 1st T20I: भारत और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में लंबे टाइम बाद मैदान पर वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी छाप छोड़ी है. टीम इंडिया के कप्तान बुमराह ने मैच और अपने पहले ही ओवर में एंड्रयू बालबिरिनी और लॉकरन टकर का विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी.
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल स्टीव स्मिथ हुए वनडे टीम से बाहर
बुमराह ने मैच की दूसरी गेंद पर बालबिरिनी को क्लीन बोल्ड किया वहीं ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने टकर का विकेट लिया. इस दौरान गौर करने वाली बात ये थी कि बुमराह की बॉलिंग स्पीड में थोड़ी गिरावट देखी गई. बुमराह 140kph से कम की रफ्तार पर गेंदबाजी कर रहे थे हालांकि, बावजूद इसके बुमराह को पुराने लीथल अंदाज में ही देखा गया.