Ireland vs India, 2nd T20I: टीम इंडिया ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 33 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली.
वहीं रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर तूफानी 38 रन बनाए. इस पारी के दौरान रिंकू के बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम 20 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना सकी और मुकाबले को 33 रनों से हार गई.
IND vs IRE: रिंकू सिंह ने किया कमाल, आयरलैंड की धरती पर खेली तूफानी पारी
आयरलैंड के लिए एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके. रिंकू सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.