Ireland vs India: डबलिन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 2 रनों से शिकस्त दी है. बारिश से बाधित इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे.
आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके.
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बारिश से पहले मैच रुकने तक 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे. हालांकि, इसके बाद खेल दोबारा ना शुरू हो सका और टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर इस मुकाबले को जीत लिया.
वापसी की राह पर केएल राहुल, NCA में बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग करते आए नजर
टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा.