भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत नौ फरवरी से हो रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है. भारत को अगर इस सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो इसमें विराट कोहली का चलना जरूरी है.
विराट वनडे और टी-20 फॉर्मेट में तो जमकर रन बना रहे हैं, लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनका लय में लौटना बाकी है. इस सीरीज से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उन्हें अहम सलाह दी है.
इरफान ने कहा कि विराट को स्पिन के खिलाफ थोड़ा आक्रामक होने की जरूरत है, क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, जिससे उनका स्ट्राइक रेट भी कम हो गया है.