ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है. वहीं, सिलेक्टर्स ने एकबार फिर रणजी ट्रॉफी में शतकों की झड़ी लगाने वाले सरफराज खान को नजरअंदाज कर दिया है. सिलेक्टर्स का यह फैसला भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान को बिल्कुल भी रास नहीं आया है.
मैदान पर लौटने की कर ली है Ravindra Jadeja ने तैयारी, इस मुकाबले से करेंगे 22 गज की पिच पर वापसी
इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रणजी ट्रॉफी का प्रदर्शन टेस्ट टीम में सिलेक्शन के लिए पहला क्राइटेरिया होना चाहिए'सरफराज खान का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में बेहद दमदार रहा है.
सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बैटिंग औसत 80 का है और वह 52 पारियों में 12 शतक और 9 फिफ्टी जमा चुके हैं. सरफराज के बल्ले से तिहरा शतक भी निकल चुका है.रणजी ट्रॉफी 2021-22 में सरफराज ने 122 के बेमिसाल औसत से 982 रन कूटे थे.