दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. दिल्ली की टीम इस सीजन अपने बाकी बचे मैचों में सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एक बड़ा कमेंट करते हुए कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को सौरव गांगुली को कोच नियुक्त कर देना चाहिए जो वर्तमान में दिल्ली के लिए क्रिकेट के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं.
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा, 'सौरव गांगुली की दिल्ली डगआउट में उपस्थिति एक बड़ी बात है. मुझे लगता है कि अगर दादा को कोच की भी जिम्मेदारी दी जाए तो वह इस टीम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.
IPL 2023: 'मैंने भरोसा छोड़ दिया था...', मोहसिन खान ने सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा
दादा को भारतीय खिलाड़ियों के मनोविज्ञान का अच्छे से पता है. वो जानते हैं कि ड्रेसिंग रूम को कैसे चलाना है और दिल्ली को निश्चित तौर पर इसका फायदा उठाना चाहिए.'