न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्ले और गेंद से कमाल दिखाने वाले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की इरफान पठान ने जमकर तारीफ की है. इरफान के अनुसार हार्दिक जैसे खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट में बेहद कम हैं.
सूर्यकुमार यादव को ICC ने दिया बड़ा सम्मान, बने साल 2022 के T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए भारत के पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'वह एक बेहद ही महत्वपूर्ण प्लेयर हैं. आपको टीम में बैलेंस लाने के लिए ऐसा खिलाड़ी चाहिए होता है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके. हार्दिक जिस तरह का संतुलन हार्दिक टीम इंडिया को देते हैं उसको खोजना काफी मुश्किल काम है. आपको उनके जैसे प्लेयर वर्ल्ड क्रिकेट में बेहद कम देखने को मिलेंगे.'