टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद भारत की टी-20 टीम में बदलाव की मांग उठ रही है. कई पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि टी-20 टीम की कप्तानी रोहित से लेकर हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप देनी चाहिए. हालांकि, इरफान पठान के अनुसार हार्दिक के हाथों में बागडोर सौंपने रिस्की साबित हो सकता है.
इरफान का कहना है कि यह समझना बेहद जरूरी है कि हार्दिक एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और उनके साथ पहले से ही इंजरी इशू हैं. ऐसे में उनको कप्तान बनाया जाता है और वह वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल हो जाते हैं तो फिर क्या? पठान के मुताबिक ऐसी परिस्थिति अगर आपके पास कोई और लीडर तैयार नहीं है, तो आप बुरी तरह से फंस सकते हैं.
ऐसे में इरफान पठान ने सुझाव देते हुए कहा है कि टीम को एक नहीं, बल्कि दो लीडर की जरूरत है. पूर्व गेंदबाज के अनुसार जिस तरह से टीम के पास सलामी बल्लेबाजों का एक ग्रुप होना चाहिए, उसी तरह से हमारे पास लीडर्स का एक ग्रुप होना चाहिए. हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है.