विराट कोहली का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में टीम मैनेजमेंट और फैन्स को विराट से बड़ी उम्मीदें हैं. इस बीच, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कोहली के टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह को लेकर अपनी राय रखी है.
'बड़े प्लेयर्स का मुश्किल वक्त में पता चलता है', Virat Kohli के भविष्य पर शाहिद अफरीदी की दो टूक
इरफान का कहना है कि अगर एशिया कप में कोहली अपनी फॉर्म को हासिल करने में सफल नहीं होते हैं, तो भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अन्य विकल्पों की तरफ देखना चाहिए. पठान ने कहा कि आप विश्व कप में उस खिलाड़ी को लेकर जाना चाहते हैं, जिसकी फॉर्म अच्छी हो. आप वर्ल्ड कप में खोई हुई फॉर्म को तलाश नहीं सकते हैं.
पूर्व ऑलराउंडर के अनुसार एशिया कप विराट के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि अगर छह देशों के इस टूर्नामेंट में कोहली टॉप फॉर्म में लौट आते हैं, तो यह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खबर होगी. पठान के मुताबिक विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है और विराट को कंगारू धरती काफी रास आती है और उनका रिकॉर्ड भी वहां पर शानदार रहा है.