Irfan Pathan: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे पर ब्रेक लेने के बाद से ही क्रिकेट से दूरी बनाए हुए है. इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से बाहर चलने वाले ईशान रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए भी नहीं खेल रहे हैं.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशन बड़ौदा में हार्दिक (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या(Krunal Pandya) के साथ अभ्यास कर रहे है. हालांकि, विकेटकीपर खिलाड़ी की ये बात पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान को पसंद नहीं आई. इरफान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर लिखा, 'यह हैरान करने वाला है कि कोई कैसे प्रैक्टिस करने के लिए संपूर्ण रूप से फिट हो सकता है लेकिन घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सकता. यह कैसे समझ आता है?'
बता दें कि विजाग टेस्ट में भारत की जीत के बाद राहुल द्रविड़ से किशन की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था. जिस पर द्रविड़ ने कहा था कि हर किसी के लिए वापसी का एक रास्ता है. मैं इशान किशन के मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता. जितना हो सके मैंने इसे समझाने की कोशिश की है, मुद्दा यह था उन्होंने एक ब्रेक का अनुरोध किया था, हम उन्हें ब्रेक देकर खुश हैं. जब भी वह तैयार हो तो किशन को कुछ क्रिकेट खेलकर वापस आना होगा. हम उन्हें कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं और हम ईशान के संपर्क में हैं.