India squad for Australia ODIs: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 से 27 सितंबर के बीच खेले जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस सीरिज के लिए अलग-अलग टीम चुनी गई है. जहां पहले 2 वनडे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवा खिलाडियों को मौका दिया गया है, तो वहीं दूसरी ओर तीसरे वनडे में सभी दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है.
अपने फेवरेट सिंगर से नाराज हुए Virat Kohli, इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो; जानें पूरा मामला
इस सीरीज में आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है, तो अक्षर पटेल को तीसरे वनडे के लिए शामिल किया गया है. हालाँकि, इस सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल नहीं है. जिसे लेकर एकबार फिर फैन्स BCCI के प्रति अपनी नाराजगी जता रहे हैं. संजू को टीम में नही चुने जाने की वजह से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) भी काफी निराश हुए है. इरफान ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, "यदि मैं संजू सैमसन की जगह होता तो काफी निराश होता."
इरफ़ान पठान की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर भी लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि BCCI आखिर संजू के साथ ही हर बार ऐसा क्यों करती है.