बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच की तलाश कर रहा है.कुछ रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई हैं कि बोर्ड और गौतम गंभीर के बीच डील डन हो चुकी है. हालांकि, केकेआर के मेंटोर का ताजा बयान तो कुछ और ही कहानी कह रहा है.
स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए गए इंटरव्यू में गंभीर का कहना है कि उनका अगला मिशन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल की सबसे सफल टीम बनाना है. उन्होंने कहा, "आज हम ऐसा कह रहे हैं, क्योंकि हमने तीसरी ट्रॉफी जीती है, लेकिन अगर आप मेरे से पूछेंगे, तो हम अभी मुंबई इंडियंस और सीएसके से दो ट्रॉफी पीछे हैं."
केकेआर के मेंटोर ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मेरा अगला मिशन आईपीएल में केकेआर को सबसे सफल टीम बनाना है. इससे बड़ी फीलिंग मेरे लिए कुछ नहीं होगी." गंभीर के बयान से ऐसा लग रहा है कि वह केकेआर के साथ लंबे समय तक जुड़े रहना चाहते हैं. गंभीर के बयान के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके हेड कोच बनने की खबरें महज अफवाह हैं और कुछ नहीं.