गुरुवार को आई टी-20 वर्ल्ड कप से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की खबर ने टीम इंडिया के खेमे में खलबली मचा दी है. हालांकि, अभी इसका बीसीसीआई ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह को पीठ में समस्या है और वह कम से कम छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे.
बुमराह की जगह पर साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में अब फैन्स के मन में यह भी सवाल उठने लगा है कि क्या ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले मेगा इवेंट में सिराज ही बुमराह का रिप्लेसमेंट बनेंगे? हालांकि, टी-20 क्रिकेट के आंकड़े और इस फॉर्मेट में सिराज की हालिया फॉर्म उनके पक्ष में जाती नहीं दिख रही है. कैसे और क्यों चलिए वो आपको समझाते हैं..
सिराज ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 5 मैच खेले हैं और इस दौरान वह सिर्फ 5 ही विकेट निकल सके हैं. इन 5 मुकाबलों में तेज गेंदबाज का इकॉनमी 10.45 का रहा है. अब अगर सिराज के आईपीएल 2022 के रिकॉर्ड पर भी नजरें दौड़ाए तो कहानी और भी खराब रही है. सिराज ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में इस साल खेले 15 मैचों में महज 9 विकेट चटकाए और उनका इकॉनमी 10.08 का रहा. सिर्फ यही नहीं सिराज ने आईपीएल 2022 में रिकॉर्ड 31 छक्के खाए थे और अपने नाम इस लीग के एक सीजन में सर्वाधिक सिक्स खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कराया था.
आंकड़े चीख-चीखकर गवाही दे रहे हैं कि सिराज टी-20 टीम में किस भी तरह से फिट नहीं बैठ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान समेत जिन युवा तेज गेंदबाजों को टीम मैनेजमेंट ने हाल फिलहाल में आजमाया उनको सिराज पर तरजीह नहीं दी जानी चाहिए थी? खैर साउथ अफ्रीका सीरीज में तो सिराज को मौका मिल गया है, बस उम्मीद करिए कि टीम मैनेजमेंट उनको वर्ल्ड कप टीम में शामिल करके इस गलती को दोबारा ना दोहराया नहीं तो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लेने के देने पड़ सकते हैं.