IND vs WI: Kohli का खराब दौर जारी, क्या वनडे क्रिकेट में नंबर तीन की पोजीशन पर बेहतर विकल्प Shreyas Iyer?

Updated : Jul 30, 2022 13:25
|
Editorji News Desk

विराट कोहली इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं और लाख कोशिश के बावजूद वह फॉर्म में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में क्या वनडे क्रिकेट में नंबर तीन की पोजीशन पर श्रेयस अय्यर भी एक विकल्प हैं?

IND vs WI: Axar Patel ने छीनी कैरेबियाई टीम के जबड़े से जीत, Team India ने ली सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

भले ही अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में मौका ना मिला रहा हो, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबले में ही श्रेयस ने लगातार दो फिफ्टी जड़कर एकबार फिर अपनी उपयोगिता साबित कर दी है. दूसरे वनडे मैच में 63 रनों की शानदर पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले अय्यर का कहना है कि उनको नंबर तीन की पोजीशन पर बैटिंग करने में मजा आता है. 

मैच के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि  नंबर तीन की पोजीशन जिम्मेदारी लेकर आती है और अगर ओपनर फेल हो जाते हैं, तो नंबर तीन के बल्लेबाज को बॉल को फेस करना होता है.अय्यर के अनुसार अगर सलामी बल्लेबाज रन बनाते हैं तो उस मूमेंटम को नंबर तीन पर खेलने वाले बैट्समैन को जारी रखना होता है.

दूसरी ओर, भारत के लिए नंबर तीन पर आमतौर पर खेलने वाले विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. विराट के बल्ले से वनडे क्रिकेट में आखिर शतक 2019 में आया था. यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में भी कोहली सिर्फ 33 रन ही बना सके थे.

ऐसे में अगर कोहली और अय्यर के नंबर्स की तुलना की जाए, तो अय्यर बेहतर स्थिति में नजर आते हैं. पिछले 12 महीने में श्रेयस ने 7 मैचों में 41 की औसत से 251 रन कूटे हैं, जबकि कोहली के बल्ले से 8 मैचों में 21 की मामूली औसत से 175 रन आए हैं.

टीम इंडिया के लिए पर्यप्त मौके ना मिल पाने के सवाल पर अय्यर ने कहा कि इस पर उनका जोर नहीं है और उनको जब भी मौका मिलेगा तब वह उसको भुनाने का पूरा प्रयास करेंगे.

ind vs wiShreyas IyerVirat KohliTeam India

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video