विराट कोहली इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं और लाख कोशिश के बावजूद वह फॉर्म में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में क्या वनडे क्रिकेट में नंबर तीन की पोजीशन पर श्रेयस अय्यर भी एक विकल्प हैं?
भले ही अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में मौका ना मिला रहा हो, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबले में ही श्रेयस ने लगातार दो फिफ्टी जड़कर एकबार फिर अपनी उपयोगिता साबित कर दी है. दूसरे वनडे मैच में 63 रनों की शानदर पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले अय्यर का कहना है कि उनको नंबर तीन की पोजीशन पर बैटिंग करने में मजा आता है.
मैच के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि नंबर तीन की पोजीशन जिम्मेदारी लेकर आती है और अगर ओपनर फेल हो जाते हैं, तो नंबर तीन के बल्लेबाज को बॉल को फेस करना होता है.अय्यर के अनुसार अगर सलामी बल्लेबाज रन बनाते हैं तो उस मूमेंटम को नंबर तीन पर खेलने वाले बैट्समैन को जारी रखना होता है.
दूसरी ओर, भारत के लिए नंबर तीन पर आमतौर पर खेलने वाले विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. विराट के बल्ले से वनडे क्रिकेट में आखिर शतक 2019 में आया था. यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में भी कोहली सिर्फ 33 रन ही बना सके थे.
ऐसे में अगर कोहली और अय्यर के नंबर्स की तुलना की जाए, तो अय्यर बेहतर स्थिति में नजर आते हैं. पिछले 12 महीने में श्रेयस ने 7 मैचों में 41 की औसत से 251 रन कूटे हैं, जबकि कोहली के बल्ले से 8 मैचों में 21 की मामूली औसत से 175 रन आए हैं.
टीम इंडिया के लिए पर्यप्त मौके ना मिल पाने के सवाल पर अय्यर ने कहा कि इस पर उनका जोर नहीं है और उनको जब भी मौका मिलेगा तब वह उसको भुनाने का पूरा प्रयास करेंगे.