आईसीसी की जारी ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में ईशान किशन ने लंबी छलांग लगाई है.ईशान 10 पायदान ऊपर चढ़कर 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में ईशान ने 29 गेंदों में 37 रनों की आतिशी पारी खेली थी.
Umran Malik की एक गेंद से चकनाचूर हुआ बुमराह-शमी का रिकॉर्ड, भारत के लिए फेंकी अबतक की सबसे तेज बॉल
वहीं, 23 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा की फिर से टी-20 इंटरनेशनल के टॉप 100 बल्लेबाजों की लिस्ट में एंट्री हो गई है.दीपक 97वें नंबर पर मौजूद हैं. दूसरी ओर, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में फ्लॉप होने के बावजूद भी सूर्यकुमार यादव की बादशाहत अब भी कायम हैं और वह दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज बने हुए हैं.