टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन हाल ही में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ जिम में वर्कआउट करते नजर आए. किशन फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं, जहां उन्होंने आखिरी बार प्रोफेशनल क्रिकेट 28 नवंबर 2023 को खेला था.
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ हार्दिक दिख रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जरूरी एनर्जी.'
बीसीसीआई के कहने के बाद भी किशन की रणजी ट्रॉफी से अनुपस्थिति जारी रही, जब झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाला यह विकेटकीपर बल्लेबाज आखिरी राउंड के मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं बना.
ईशान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेलने और सिर्फ आईपीएल पर ध्यान केंद्रित करने के कारण बीसीसीआई को खिलाड़ियों के इस लुभावनी लीग की नीलामी में हिस्सा लेने का पात्र होने के लिए न्यूनतम रणजी ट्रॉफी मैचों में खेलना अनिवार्य करने के लिए मजबूर होना पड़ा.