साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ईशान किशन का बल्ला जमकर बोला. रोहित-राहुल की गैरमौजूदगी में हाथ आए मौके को ईशान ने जबरदस्त तरीके से भुनाया और 48 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, रोहित-राहुल के टीम में वापस लौटने पर ईशान से ओपनिंग की जिम्मेदारी छीन जाएगी. लेकिन, इसको लेकर ईशान बिलकुल भी परेशान नहीं हैं.
IND vs SA 1st T20: अधूरा रह गया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना, किलर मिलर ने छीनी भारत के हाथ से जीत
मैच के बाद ईशान ने कहा कि रोहित और राहुल वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और उनके रहते हुए मेरी जरूरत नहीं है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उनका काम प्रैक्टिस सेशन में बेस्ट देना है और हाथ आए मौकों को भुनाना है. ईशान के अनुसार वह अपने प्रोसेस पर ज्यादा फोकस करते हैं कि उनको क्या करना है.
ईशान ने कहा कि वह टीम मैनेजमेंट से नहीं कह सकते हैं कि वह रोहित-राहुल को ड्रॉप करके उनको पहले मौका दें, क्योंकि उन दोनों ने देश के लिए काफी रन बनाए हैं. सीरीज के ओपनर मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.