भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने मानसिक थकान को वजह बताते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला किया. 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किशन ने पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम मैनेजमेंट से संपर्क किया और ब्रेक का अनुरोध किया.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए Suryakumar Yadav, Hardik Pandya के खेलने पर भी संदेह
उन्होंने बताया कि लगातार यात्रा करने और खेलने की वजह से उनको मानसिक तौर पर थकान हुई है. इसके बाद मैनेजमेंट ने किशन के फैसले का सम्मान किया और उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया. बीसीसीआई ने पहले किशन के टेस्ट सीरीज से हटने की कारण व्यक्तिगत कारणों को बताया था.
बता दें कि इस पूरे साल किशन टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने कई टूर्नामेंट्स और सीरीज में हिस्सा लिया, जिसमें वनडे वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज भी शामिल है.