टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में ना खेलने का फैसला किया है. ईशांत ने इस बात की जानकारी दिल्ली एंड क्रिकेट एसोसिएशन को दी है. हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज का यह फैसला काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार ईशांत ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य से घरेलू क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी.
IPL 2022 Mega Auction: वो पांच गेंदबाज जिन पर होगी हर फ्रेंचाइजी की निगाहें
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सिलेक्टर्स ने ईशांत और साहा को यह मैसेज दे दिया है कि वह युवा प्लेयर्स को अब तैयार करना चाहते हैं और ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी उनके फ्यूचर प्लान का हिस्सा नहीं हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि ईशांत का टेस्ट करियर अब खत्म होने की कगार पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी ईशांत को एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था और वह बेंच पर ही बैठ रह गए थे.