विराट कोहली और इशांत शर्मा ऑनफील्ड और ऑफफील्ड अच्छी बॉडिंग शेयर करते हैं. इस बीच इशांत शर्मा ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट शो पर विराट कोहली से जुड़ा इमोशनल किस्सा शेयर किया है.
रणवीर अल्लाहबादिया ने इशांत से सवाल पूछा, 'विराट कोहली को रोते हुए देखा आपने?' इस सवाल का जवाब देते हुए इशांत ने कहा, 'उसको रोते हुए तो नहीं देखा लेकिन, उसको सबसे ज्यादा दुखी देखा जब उसके पिता का निधन हो गया था.'
इशांत ने आगे कहा, 'रणजी ट्रॉफी का मैच चल रहा था कर्नाटक के खिलाफ. वो बैटिंग कर रहा था ओवरनाइट. वो हमेशा मुझे पिक करता था पटेल नगर से फिर हम फिरोजशाह कोटला जाते थे. वो ओवनाइट बैटिंग कर रहा था और मैंने उसे एकदम से सीरियस बैठे हुए देखा.
इशांत ने कहा, 'हम चिल थे एकदम. मुझे उस वक्त में कोई फर्क नहीं पड़ता था कि हम बैटिंग करें या बॉलिंग. हम हंसी मजाक करते रहते थे मैंने उससे पूछा इतना सीरियल क्यों हैं भाई बैटिंग ही तो है क्यों टेंशन ले रहा है. वो चुप था उसने कुछ नहीं बोला. फिर मैंने उसके सिर पर एक टपली दी.'
'उनका शरीर टेस्ट प्रारूप नहीं झेल सकता', पूर्व हेड कोच Ravi Shastri ने हार्दिक को लेकर बोली बड़ी बात
इशांत ने आगे कहा, 'मैंने उससे पूछा क्या हुआ चीकू बोल क्यों नहीं रहा है. तो फिर उसके साथ एक पाजी थे उन्होंने मुझसे बोला कि इसके पिता जी का निधन हो गया. इसके बाद मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या रिएक्ट करूं. हम तब 17 साल के थे.'