बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे ODI मैच में सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर इशान किशन ने अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है. क्रिकेट पंडित उनकी तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं. इस दमदार प्रदर्शन के बाद भारत के सीनियर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारत के स्टार के भविष्य पर एक बड़ी टिप्पणी की.
उन्होंने क्रिकबज को बताया,“श्रीलंका श्रृंखला के लिए, धवन कहाँ खड़े हैं? यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इशान किशन को कैसे छोड़ेंगे. शुभमन गिल बहुत अच्छा कर रहे हैं. अगर रोहित शर्मा उपलब्ध हैं, तो किसी को मिस करना होगा. यह धवन हो सकते हैं. यह एक शानदार करियर का दुखद अंत हो सकता है. लेकिन नए चयनकर्ताओं को कुछ सवालों के जवाब देने होंगे."
कार्तिक ने आगे कहा कि अगर गिल को एकदिवसीय टीम में बरकरार रखा गया होता, तो वह निश्चित रूप से रोहित के अंगूठे की चोट के बाद ओपनिंग करते, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इशान को मिले मौके का फायदा उठाने के लिए उनकी तारीफ भी की.
Ishan Kishan के बनाए 210 रन में सूर्यकुमार यादव का भी था हाथ, ऐतिहासिक पारी के बाद खुला बड़ा राज
श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज जनवरी में शुरू होगी जिसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी.