पाकिस्तानी किकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि फिलहाल बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करना जल्दबाजी होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अकरम ने कहा कि बाबर लगातार अच्छा खेल रहे हैं, क्योंकि उसके पास सही तकनीक है. वह बहुत फिट हैं और अभी एक युवा कप्तान हैं. उनके मुताबिक बाबर बहुत तेजी से सीख रहे हैं.
पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है, 'अभी जहां विराट कोहली हैं, बाबर वहां तक पहुंचने के लिए सही रास्ते पर हैं, लेकिन इस स्तर पर कोहली से उनकी तुलना करना जल्दबाजी होगी.'
अकरम ने भारतीय प्रशंसकों द्वारा विराट के प्रति की जा रही आलोचना को भी गलत बताया. उन्होंने कहा, 'वह न केवल इस युग में सबसे महान में से एक है और अभी भी भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं. जैसा कि सब कहते हैं कि क्लास हमेशा के लिए है और वही हैं विराट कोहली. उम्मीद करता हूं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में वापस न आएं लेकिन वह कभी न कभी जरूर वापसी करेंगे.'