भारत के स्टैंड-इन कोच वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि सेलेक्टर्स को 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए टीम चुनने में काफी दिक्कत आने वाली है. उनके मुताबिक टीम के पास कई टैलेंटेड खिलाड़ी हैं जो चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख लक्ष्मण ने टीम को लेकर कहा, “हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है. चयनकर्ताओं के लिए 2023 के ODI विश्व कप के लिए स्क्वाड का चयन करना मुश्किल होगा. सभी युवा अच्छा कर रहे हैं और वे जानते हैं कि मुख्य खिलाड़ियों की वापसी के बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे, लेकिन यह प्रदर्शन करने और मजबूत टीम चुने जाने के दौरान खुद की दावेदारी को मजबूत करने का अच्छा मौका है.”
बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए पूर्व बल्लेबाज को कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इसका दूसरा वनडे 9 अक्टूबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.