टीम इंडिया के स्टैंड-इन हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ की जगह लेने पर खुलकर अपनी बात सामने रखी.
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे वनडे के दौरान, लक्ष्मण ने मेजबान प्रसारक से कहा कि वो कोचिंग की भूमिका से पूरी तरह संतुष्ट हैं. वीवीएस ने कहा, "यह केवल एक स्टॉप-गैप अरेंजमेंट है, लेकिन युवाओं के साथ काम करना मजेदार रहा है."
लक्ष्मण ने यह भी कहा कि प्रतिभा और बेंच स्ट्रेंथ की मजबूती भारत के लिए एक बहुत अच्छी बात है. एनसीए प्रमुख ने आगे कहा, "यह उन्हें अवसर देने और उन्हें नहीं चुने जाने पर उन्हें समझाने के बारे में है."
अगले T20 विश्व कप में नहीं दिखेगी Rohit और Kohli की जोड़ी? BCCI की एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
दिलचस्प बात यह है कि द्रविड़ खुद एक बार लक्ष्मण की जगह पर थे. जब तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में थे तब द्रविड़ ने श्रीलंका में सीमित ओवरों की श्रृंखला में शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम के लिए यह भूमिका निभाई थी.