भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. कोहली ने IPL 2022 में 115 की लो स्ट्राइक रेट से रन बनाए और तब से एक भी T20 मैच में नहीं खेला है. ऐसे में इस 33 वर्षीय बल्लेबाज के इस साल के अंत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन स्क्वाड में चुने जाने पर अभी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का बयान सामने आया है.
एक ट्वीट के कारण मुश्किल में फंसी ECB, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Kohli पर साधा था निशाना
वसीम से क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,"कोहली खेलते हैं, इसमें कोई शक नहीं है लेकिन उनकी फॉर्म को ध्यान में रखा जाएगा. उनका आईपीएल स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं रहा है. वह बेहतरीन फॉर्म में नहीं है. दीपक हुड्डा आपको गेंदबाजी के साथ एक विकल्प दे सकते हैं, जिस पर सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन विचार किया जाएगा.
वसीम के मुताबिक कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जो कोहली के वर्ल्ड कप टीम में चयन के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.
बता दें कि कोहली गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली T20I सीरीज का हिस्सा हैं और IPL 2022 के बाद अपना पहला T20 मैच खेलेंगे.