हनुमा विहारी 2018 से भारतीय टेस्ट क्रिकेट सेट-अप का हिस्सा हैं. हालांकि साढ़े तीन साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से, 28 वर्षीय विहारी ने केवल 15 टेस्ट खेले हैं, मध्य क्रम में कई ठोस डिफेंसिव पारियां खेलने के बावजूद विहारी कभी भी प्लेइंग XI में अपनी जगह मजबूत नहीं कर पाए. मध्यक्रम में चोटिल और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से बिहारी का चयन बहुत कम होता है.
इस बात को समझते हुए पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विहारी को एक नसीहत दे डाली है. उनके मुताबिक यह हनुमा के लिए एक बड़ा मौका है और उन्हें इस मैच में ज्यादा रन बनाने होंगे. उन्होंने कहा,"मौके का फायदा उठाने के लिए उसे शतक बनाना होगा. केवल 50 और 60 का स्कोर करना वास्तव में उसकी मदद करने वाला नहीं है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लेकिन आप भारत के लिए लंबे समय तक तभी खेल सकते हैं जब आप लगातार बड़े रन बनाते हैं."
विहारी अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है.
हनुमा ने अब तक उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 35.13 की औसत से 808 रन बनाए हैं.