4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया जून में टेस्ट प्रारूप के सबसे बड़े मुकाबले के लिए एक दूसरे से लंदन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भिड़ने वाले हैं.
इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्मिथ ने कहा,'फाइनल में भारत के खिलाफ ओवल में उतरना शानदार होगा. वहां का विकेट कभी-कभी कुछ स्पिन ले सकता है, खासकर जब खेल आगे बढ़ता है. इसलिए यह दिलचस्प हो सकता है कि हमें किस तरह का विकेट मिलता है. लेकिन क्रिकेट खेलने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है. इंग्लिश विकेट के लिए आमतौर पर उचित उछाल और गति होती है. गति और उछाल के मामले में यह संभवत: उतना ही करीब है जितना कि आप ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच सकते हैं.
WTC Final 2023: 'हम नजर रख रहे थे', प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान Rohit ने खोले राज