भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में प्रभावी डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहेनमैन ने कहा है कि उन्हें स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से गेंदबाजी के ‘कुछ शानदार गुर’ सीखने को मिले हैं.
कुहेनमैन ने कहा कि जडेजा ने अपना वादा निभाया और रविवार को अहमदाबाद में चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहने के साथ भारत के श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद 15 मिनट तक कई पहलुओं पर बात की.
‘फॉक्स क्रिकेट’ के हवाले से कुहनेमैन ने कहा, ‘‘संभवत: 15 मिनट तक वह (जडेजा) मुझे कुछ शानदार गुर सिखा रहे थे. हमने हर चीज के बारे में बात की.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अगली बार एशिया में खेलने के लिए मुझे कुछ अच्छे टिप्स दिए और साथ ही स्वदेश के लिए भी कुछ गुर सिखाए.’’