इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शनिवार को संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इस गर्मी की शुरुआत का पहला टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा. एंडरसन ने संन्यास का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा, 'बस यह कहने के लिए एक नोट है कि लॉर्ड्स में समर का पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा. अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए और उस खेल को खेलते हुए जो मुझे बचपन से पसंद है, 20 साल अविश्वसनीय रहे हैं. मैं इंग्लैंड के लिए मैदान पर जाकर खेलना बहुत मिस करूंगा. लेकिन मैं जानता हूं कि अलग हटने और दूसरों को उनके सपनों को साकार करने देने का यह सही समय है.'
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, Rishabh Pant हुए सस्पेंड
एंडरसन इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे.
एंडरसन ने मई 2003 में शुरू हुए अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी-20 मैचों के साथ 187 टेस्ट खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट के साथ वह इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.