IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली निजी कारणों के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. इसके बावजूद भारतीय टीम 3-1 से बढ़त बनाते हुए यह यह सीरीज अपने नाम कर चुकी है.
कोहली के सीरीज से बाहर होने के कारण सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी भारत के स्टार बल्लेबाज को मिस कर रहे है. दरअसल एंडरसन को इस सीरीज में विराट कोहली को बॉलिंग नहीं कर पाने का पछतावा है और उनका कहना है कि ये उनके लिए शर्म की बात है.
जेम्स एंडरसन ने जियो सिनेमा पर कहा, ”आप हमेशा बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं. यह शर्म की बात है कि विराट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. पिछले कुछ सालों में हमारे बीच अच्छा मुकाबला रहा है. सिर्फ मेरे लिए नहीं, मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में आप दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं. विराट ऐसे व्यक्ति हैं जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना पिछले कुछ सालों में मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है."
जेम्स एंडरसन ने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि इंग्लिश फैंस खुश होंगे कि वह नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मेरे नजरिए से आप खुद को परखना चाहते हैं, आप बेस्ट के खिलाफ आना चाहते हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ खेलना मेरे लिए वास्तव में चुनौतीपूर्ण है."
बता दें कि दोनों टीमों के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर टेस्ट सीरीज का 4-1 से अंत करे.
लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, राजनीति छोड़ने का किया ऐलान