जापान ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए स्पेन को 2-1 से मात देकर अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है. जापान की जीत के साथ ही लगातार दूसरी बार जर्मनी की टीम ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
इंग्लिश बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों का किया कत्लेआम, एक ही दिन में ठोक दिए 500 रन, बने कई रिकॉर्ड
जापान ने दो जीत के साथ ही ग्रुप ई को टॉप करते हुए नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की की है. वहीं, हार के बावजूद स्पेन की टीम ज्यादा गोल दागने के चलते जर्मनी को पछाड़कर अंतिम 16 में पहुंचने में सफल रही है. जर्मनी ने अपने लास्ट ग्रुप मैच में कोस्टा रिका को 4-2 से मात दी, लेकिन फिर भी टीम राउंड 16 में अपनी जगह नहीं बना सकी.
स्पेन ने जापान के खिलाफ पहले हाफ में 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी थी और मैच पूरी तरह से टीम के कंट्रोल में नजर आ रहा था. हालांकि, दूसरे हाफ में जापान ने जोरदार कमबैक किया और मैच के 48वें और फिर 51वें मिनट में गोल दागते हुए 2010 की चैंपियन स्पेन की हार पर मुहर लगा दी. जापान 20 साल बाद अंतिम 16 में अपनी जगह बनाने में सफल रही है.