इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होना है. इस ऑक्शन में हर टीम की नजरें बल्ले और गेंद दोनों से मैच पलटने का दमदखम रखने वाले खिलाड़ियों पर होगी. यानी ऑलराउंडर्स की तलाश हर फ्रेंचाइजी करेगी, क्योंकि ऐसे खिलाड़ी एक दाम के साथ अपने साथ दो हुनर लेकर आते हैं. आइए आपको बताते हैं उन पांच धाकड़ ऑलराउंडर के बारे में, जिनके ऊपर पैसों की बरसात होने तय माना जा रहा है.
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के भले ही कुछ ही खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हों, लेकिन जो इस लीग में हिस्सा लेते हैं वह अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. मोहम्मद नबी भी उन चुनिंदा प्लेयर्स में से एक हैं. नबी ने अपना बेस प्राइस भले ही 1 करोड़ रखा हो, पर बल्ले और गेंद दोनों से मैच की तस्वीर पलटने की काबिलियत उनको मालामाल जरूर करने वाली है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई सालों तक अपना दमखम दिखाने वाले नबी पर हर टीम की निगाहें रहने वाली है.
भारत में ही होगा IPL 2022 का आयोजन, महाराष्ट्र में खेले जाएंगे लीग स्टेज के सभी मुकाबले
जेसन होल्डर
6.6 इंच का यह कैरेबियाई ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दिनों धूम मचाए हुए हैं. पिछले सीजन भले ही सनराइजर्स हैदराबाद सबसे निचले पायदान पर रही हो, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंड खेल से हर फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचा है. विकेट लेने की काबिलियत के साथ-साथ होल्डर आखिरी के ओवरों में गेंद को हवाई यात्रा पर भेजने में भी माहिर हैं.
मिचेल मार्श
मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के इस समय उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके प्रदर्शन की तारीफ हर तरफ हो रही है. टी-20 वर्ल्ड कप में भी मार्श ने अपनी काबिलियत का परिचय हर किसी को दिया था. पिछले सीजन चोटिल होने के चलते कंगारू ऑलराउंडर को लीग से बाहर रहना पड़ा था. साल 2021 में 36 के औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ-साथ मार्श ने 7 से कम की इकॉनमी से रन भी खर्च किए हैं, जो उनको हर फ्रेंचाइजी के लिए बेस्ट चॉइस बनाती है.
क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या भले ही इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन आईपीएल के इतिहास में वह बल्ले और गेंद से कैसे मैच का पासा पलट सकते हैं यह हर कोई जानता है. मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने में क्रुणाल ने भी अहम योगदान दिया था. किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ क्रुणाल अपनी आक्रामक बैटिंग से भी हारी हुई बाजी को पलटने का माद्दा रखते हैं. यही वजह है कि मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही है.
शार्दुल ठाकुर
पिछले एक से दो साल में शायद ही किसी ऑलराउंडर ने शार्दुल ठाकुर जितना नाम कमाया है. मुश्किल समय में विकेट निकालने की कला के साथ-साथ शार्दुल अपनी विस्फोटक बैटिंग की झलक अब कई बार दिखा चुके हैं. शार्दुल इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इन दिनों धूम मचाए हुए हैं और इसी वजह से वह ऑक्शन में बतौर ऑलराउंडर हर टीम की पहली पसंद हो सकते हैं.