एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और रिशेड्यूल टेस्ट में मैदान पर उतरते ही जसप्रीत बुमराह ने अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया है. बूम-बूम बुमराह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले 36वें कप्तान बन गए हैं. बुमराह रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में एजबेस्टन में भारत की कप्तानी करने उतरे हैं.
बुमराह 1987 के बाद टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज भी हैं. 1987 में आखिरी बार कपिल देव ने बतौर फास्ट बॉलर भारत की अगुवाई की थी. भारत के लिए 29 टेस्ट, 70 वनडे और 57 टी-20 मुकाबले खेल चुके बुमराह पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बुमराह अबतक 123 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी बुमराह के ही नाम है. साल 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.