आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने ट्रेंट बोल्ट को पछाड़ते हुए 50 ओवर के फॉर्मेट में बादशाहत हासिल की है. बूम-बूम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अपना बेस्ट बॉलिंग स्पैल फेंकते हुए 19 रन देकर 6 विकेट झटके.
इस धांसू प्रदर्शन का फायदा बुमराह को रैंकिंग में हुआ और वह तीन पायदान चढ़कर टॉप पर पहुंच गए. दूसरी ओर, इंग्लिश टीम के खिलाफ तीसरे मैच में 117 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में 44 स्थान की लंबी छलांग लगाई है. सूर्यकुमार अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 में रहने वाले सूर्यकुमार इकलौते भारतीय बल्लेबाज भी हैं. सूर्यकुमार ने 3 मैचों में 201 के स्ट्राइक रेट से 171 रन कूटे थे. पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इससे पहले टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 2-1 से हार का स्वाद चखाया था.