IND vs IRE 2023: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है. इस सीरीज पर इस कारण फैंस कि निगाहें रहने वाली हैं क्योंकि लंबे टाइम बाद जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में बुमराह बतौर कप्तान नजर आएंगे.
जमीन चूमकर पिच पर दोबारा लौटे Rishabh Pant, छक्का जड़कर फैंस का जीता दिल
इस बीच बीसीसीआई ने बुमराह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं. बुमराह को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो पुरानी लय फिर से प्राप्त करने के बेहद करीब हैं.