भारतीय क्रिकेट फैन्स को जसप्रीत बुमराह को लेकर एक के बाद एक दिल तोड़ने वाली खबर मिल रही है. 'क्रिकबज' की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार बैक इंजरी से जूझ रहे बुमराह अब सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं.
IND vs AUS: बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाने के लिए तरसे चेतेश्वर पुजारा, भूलने वाले हैं आंकड़े
खबर के मुताबिक बीसीसीआई और एनसीए की मेडिकल टीम ने न्यूजीलैंड के उस सर्जन से बातचीत कर ली है, जिन्होंने जोफ्रा आर्चर के साथ काम किया था. माना जा रहा है कि बुमराह को रिकवर होने में कम से कम 20 से 24 हफ्तों का समय लग सकता है. जिसका मतलब यह है कि बूम-बूम आईपीएल 2023, डब्ल्यूटीसी फाइनल और इसके साथ ही एशिया कप भी मिस कर सकते हैं.