टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से इस मेगा इवेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें ठीक होने में चार से छह महीने लगेंगे. इस बात की जानकारी बीसीसीआई अधिकारी ने दी है. बोर्ड ने कहा है कि बुमराह पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं.
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 मैच खेले थे लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम नहीं गए थे. बता दें कि जसप्रीत बुमराह पूरे एशिया कप टूर्नामेंट से भी बाहर रहे थे. रविंद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. जडेजा घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं.
आलोचकों के मुंह पर जड़ दिए ताले! कैसे KL Rahul और Arshdeep Singh ने एक ही मैच में किया हिसाब बराबर
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में मौका मिला था और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया था. इसके बाद खुद फिंच ने उनकी तारीफ की थी. इसके अगले मैच में वो थोड़े महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दे दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.