भले ही टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 27 शतक जड़े हों और द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान बतौर बल्लेबाज कई बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा किया हो. लेकिन, एक खास मामले में बुमराह ने इन दिग्गज बल्लेबाजों को बैटिंग के एक रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल, बुमराह ने साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सिक्स लगा दिया है. बूम-बूम बुमराह ने बल्ले से जौहर दिखाते हुए रबाडा की गेंद पर पुल शॉट लगाकर छह रन बटोरे.
आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ना तो कोहली,ना ही द्रविड़ और ना पुजारा और गौतम गंभीर कभी साउथ अफ्रीका में छक्का नहीं लगा सके हैं. बुमराह एक सिक्स के बूते इन दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. 14 रनों की नाबाद पारी में भारतीय तेज गेंदबाज ने दो चौके और एक सिक्स जमाया.