भारतीय फैन्स को बूम-बूम बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक के लिए अभी और इंतजार करना होगा. 'इंसाइड स्पोर्ट्स' की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के साथ-साथ वनडे सीरीज को भी मिस कर सकते हैं.
खबर के मुताबिक, बुमराह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन अबतक फुल फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं. हालांकि, बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है कि बुमराह आईपीएल 2023 में खेलते नजर आएंगे और वह फिट होकर मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ेंगे.रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेंट बुमराह को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पूरी तरह से फिट चाहती है.