एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की पहली बार कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में कुल 35 रन बटोरे, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी बन गया है.
बूम-बूम बुमराह ने ब्रॉड के इस ओवर में चार चौके और दो लंबे सिक्स जमाए. इसके साथ ही ब्रॉड ने वाइड के साथ एक चौका तोहफा के तौर पर दिया और ओवर में एक नो बॉल भी फेंकी.
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था और उन्होंने 28 रन साल 2003 में कूटे थे. बुमराह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते महज 16 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली. बता दें कि ब्रॉड के खिलाफ ही 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के लगाते हुए ओवर से 36 रन बटोरे थे.