भारतीय फैन्स के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आ रही है, जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिट होकर मैदान पर वापसी की है. उम्मीद है कि बुमराह जल्द ही टीम में भी वापसी करेंगे. उन्होंने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया और फैन्स को इस बात की जानकारी दी.
इस वीडियो में बुमराह कई तरह की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह खुले मैदान में भागते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कभी आसान नहीं, लेकिन हमेशा इसके लायक.'
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान बुमराह की पीठ में दर्द उठा था. इसके बाद वह बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकादमी चले गए थे. बाद में उनके सीरीज के बाहर होने की जानकारी दी गई और फिर कुछ दिन बात टी20 वर्ल्ड कप से भी वह चोट की वजह से बाहर हो गए थे. उनकी जगह टीम ने मोहम्मद शमी को खिलाया था. टीम का वर्ल्ड कप में सफर सेमीफाइनल में ही थम गया था.